अमेठी से विजय कुमार सिंह
डीएम ने की आर्थिक गणना 2019 के संबंध में बैठक।
आर्थिक गणना का कार्य गंभीरता से करें हैं जिलाधिकारी।
अमेठी 30 नवंबर 2019, जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय में सातवीं आर्थिक गणना 2019 के संबंध में जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि आर्थिक गणना में लापरवाही छम्य नहीं होगी। जिलाधिकारी ने कहा कि परिवार के सभी सदस्यों की भली जानकारी प्राप्त करने के पश्चात ही अंकन किया जाए। उन्होंने कहा कि गणना कार्य में लगे कार्मिकों का साक्षात्कार करके सफल एवं कुशल कार्मिकों को ही गणना कार्य में लगाए जाएं। उन्होंने बताया कि जनपद में सातवीं आर्थिक गणना कार्य हेतु 518 सुपरवाइजरों को नामित किया गया है। भारत सरकार के सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय द्वारा जनपद में कराई जाने वाली सातवीं आर्थिक गणना जल्द ही प्रारंभ हो जाएगी। इस बार सातवीं आर्थिक गणना कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) के द्वारा डिजिटल माध्यम से कराई जाएगी। सीएससी के जिला प्रबंधक चंदन तुलस्यान ने बताया कि इस बार यह गणना एंड्रॉयड फोन के माध्यम से कराई जाएगी जिससे कि रियल टाइम डाटा कैप्चर किया जा सके एवं एकत्रित की गई सूचनाएं पारदर्शी होंगी। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी प्रभुनाथ, अपर जिलाधिकारी वंदिता श्रीवास्तव, जिला पंचायत राज अधिकारी देवेंद्र सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आर.एम. श्रीवास्तव, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी, कॉमन सर्विस सेंटर जिला प्रबंधक चंदन तुलस्यान, उमाशंकर त्रिपाठी सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।