महफूज अहमद शुकुल बाजार
इज्जत घरों के निर्माण के नाम पर हुआ धन का बंदरबांट लाभार्थी तक नहीं पहुंचा पैसा
शुकुल बाजार, अमेठी। स्वच्छ भारत मिशन के तहत विकासखंड की ग्राम पंचायत मवैया रहमतगढ़ मैं इज्जत घरों के निर्माण में बड़े पैमाने पर धांधली का मामला उजागर हुआ है प्राप्त जानकारी के अनुसार विकासखंड द्वारा लाभार्थियों को इज्जत घर के निर्माण के लिए रूपये बारह हजार की राशि निर्गत तो कर दी गई परंतु वह लाभार्थियों के पास तक नहीं पहुंच सकी इसका प्रत्यक्ष उदाहरण उस समय सामने आया जब ग्राम पंचायत निवासी अवधेश कुमार शुक्ला ने लाभार्थी सूची में अपना नाम देखा तो वह दंग रह गए जिसकी शिकायत उन्होंने मुख्यमंत्री शिकायत पोर्टल पर की थी मामला उस समय और गंभीर हो गया जब विकास खंड के सहायक विकास अधिकारी पंचायत द्वारा श्री अवधेश कुमार शुक्ला को धनराशि प्राप्त होने की पुष्टि अपने रिपोर्ट के माध्यम से की जबकि अवधेश कुमार शुक्ल का आरोप है कि उन्हें एक भी पैसे इज्जत घर के निर्माण के लिए नहीं प्राप्त हुए हैं सूची के मुताबिक ग्राम पुरे शुक्लन के अन्य लाभार्थी रामप्रसाद सोमनाथ जीतेंद्र शुक्ला अनिल कुमार शुक्ला सहित दर्जनों लोगों ने भी इज्जत घर के निर्माण की धनराशि न पाने की शिकायत की है इसी को लेकर ग्राम वासियों ने इसकी शिकायत जिलाधिकारी अमेठी व जिला पंचायत राज अधिकारी अमेठी से लिखित रूप से की है ग्राम पंचायत में ऐसे दर्जनों लाभार्थी हैं जिन्होंने धनरासि न मिलने की शिकायत दर्ज कराई है यदि प्रकरण को सघन रूप से जांच किया जाए तो ग्राम पंचायत मवैया रहमतगढ़ में वर्ष दो हजार अट्ठारह उन्नीस में इज्जत घरों के निर्माण में लाखों रुपए की हीला वाली का मामला प्रकाश में आएगा ग्राम वासियों ने उच्चाधिकारियों से मांग की है कि ग्राम पंचायत मवैया रहमतगढ़ में हुई इज्जत घरों के निर्माण का स्थलीय सत्यापन कराया जाए जिससे लाभार्थी और भुगतान किए गए लाभार्थियों की सूची का मिलान किया जा सके ।