संवाददाता सुनील कुमार दैनिक अयोध्या टाइम्स सिंहपुर अमेठी
विकास खंड सिंहपुर के इन्हौना में डाकघर में नेटवर्क न होने के करण हो रही लोगों को समस्या जिससे लोग अपना स्पीडपोस्ट नही कर पा रहे हैं । लोग तिलोई व बी.एच.ई.एल. तक जाने को हो रहे मजबूर । वहीं डाकघर के ग्राहकों को स्पीडपोस्ट के लिए लगभग पन्द्रह किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है। यहाँ तक कि डाकघर के प्रबंधक से संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि नेटवर्क न होने के कारण स्पीडपोस्ट नही हो पा रहा है । सूत्रों की माने तो स्पीडपोस्ट करने के लिए कोई नेटवर्क की जरूरत नही होती है । वही डाकघर के ग्रहक छह महीने से वापस हो रहे है।