एसडीएम का छापा भारी मात्रा में केरोसिन व खाद्यान्न बरामद

हरदोई

ललित गुप्ता
हरदोई। अहिरोरी व्लाक के ग्रामसभा विक्टोरिया गंज के मजरा दौलतपुर में मुखबिर की सूचना पर एसडीएम राकेश कुमार गुप्ता ने पुलिस बल के साथ बीती रात लगभग09 बजे गुड्डू पुत्र मैकू व सुनील पुत्र जयपाल के घर छापा डाल कर सैकड़ो बोरी खाद्यान व केरोसिन से भरे कमरों को सीज कर पुलिस बल का पहरा बिठाया।
आज सुबह घटना स्थल पर ARO ओ पी राणा व सप्लाई इंस्पेक्टर कौशलेंद्र प्रताप तथा हल्का लेखपाल व कानून गो साथ मे बघौली थाने एस आई जमुना प्रसाद यादव व कमल सिपाही आदि टीम के साथ पहुंच कमरों की सील तोड़ बरामद माल की गिनतियां कराई गई जिनमे केरोसिन के23 ड्रमों निकले व सैकड़ो सरकारी खाद्यानों की सील बन्द बोरियों को कमरे से निकाल कर बाहर लगाया जा रहा था। समाचार लिखे जाने तक बोरियों की गिनती जारी थी
वही पूर्ति अधिकारी ने बताया बरामद माल का सीजर बना कर कोटेदारो की सुपुर्दगी में दे दिया जायेगा।
आखिर इतनी भारी मात्रा में खाद्यान्न की सील बोरी व केरोसिन के ड्रम मिलना कई सवाल खड़े कर रहा है।
वही गांव के लोगो मे चर्चा थी कि गुड्डू का घर क्षेत्रीय कोटेदारो का गोदाम है। कई सालों से ये खेल चल रहा था। अब ये जांच का विषय है। सूत्रों की मानो तो गुड्डू के द्वारा कालाबजारी कराके क्षेत्रीय कोटेदार मलाई काट रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *