एहतियात बरतते हुए कई विभाग मे कार्य आरंभ

बिहार

हाजीपुर ( वैशाली) | कोविड 19 के मद्दे नजर किए गए लाकडाउन के बीच सोशल डिस्ट टेंसिग का एहतियात बरतते हुए कई विभागों द्वारा कार्य प्रारंभ किया गया है। यह जानकारी देते हुए जिला सूचना एवं जन सम्पर्क पदाधिकारी ने बताया कि वैशाली जिला अंतर्गत सभी प्रखंडों के वरीय प्रभारी पदाधिकारियों को निदेश दिया गया है कि वे दिनांक 24 अप्रैल को 10:00 बजे पूर्वाह्न अपने- अपने आवंटित प्रखंडों में जाकर दो खंडों में निरीक्षण कार्य करना सुनिश्चित करेंगे।निरीक्षण के प्रथम खंड में निर्धारित पंचायत में जाकर उस पंचायत के अंकित जन वितरण प्रणाली की दो दुकानों में खाद्यान्न वितरण का निरीक्षण कर आपूर्ति शाखा द्वारा विहित प्रपत्र में उपभोक्ताओं के बयान के साथ प्रतिवेदन देना सुनिश्चित करवाएंगे। नल – जल का कार्य का भी निरीक्षण कर विहित प्रपत्र में प्रतिवेदन देंगें। मनरेगा के तहत पंचायत में चल रहे कार्यों का भी निरीक्षण करेंगें। निरीक्षण के दूसरे खंड में कोविड -19 के संक्रमण के कारण सभी प्रखंडों में संचालित आपदा राहत केंद्र , लॉकडाउन की स्थिति, वाहन जब्ती , एफ आई आर एवं गिरफ्तारी की समीक्षा कर इससे संबंधित स्पष्ट प्रतिवेदन देंगें हाट बाजार की शिफ्टिंग ,बैंक एवं सी एस पी में सोशल डिस्टेंस का अनुपालन की भी समीक्षा करेंगें। बाहर से आए मजदूरों के जॉब कार्ड एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर किए जा रहे कोविड – 19 से संबंधित कार्यों का भी निरीक्षण करेंगें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *