एसपी मैनपुरी अजय कुमार के नेतृत्व में क़रीब ₹ 50000000/- (रूपया 5 करोड़) से अधिक क़ीमत की अवैध शराब का कराया गया विनष्टीकरण।
संवाददाता हरिओम द्विवेदी मैनपुरी अवैध शराब विनष्टीकरण अभियान के तहत सुन्दर भाई अम्बालाल देसाई बनाम गुजरात राज्य (2003) में माननीय न्यायालय द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन कराते हुए *लगभग 56,000 (छप्पन हज़ार) लीटर अवैध शराब* पुलिस-प्रशासन के राजपत्रित अधिकारियों के समक्ष नष्ट कराई गई। इसमें अवैध शराब की बरामदगी से संबंधित कुल 590 मुक़दमों के माल शामिल किए गए। ये 590 की संख्या में ये मुकद्मे सन् 2012 से 2019 के मध्य दर्ज किए गए थे।