अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि देश की आजादी से पहले लोगों में जो कर्तव्य बोध था, वह अब अधिकार की भावना में तब्दील हो गई है। गुजरात के भावनगर जिला स्थित सनोसरा गांव में एक सभा को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करते हुए मोदी ने नागरिकों के साथ – साथ सामाजिक एवं राजनीतिक नेताओं को महात्मा गांधी से प्रेरणा लेने की अपील की तथा स्वच्छता अभियान को जन आंदोलन बनाने को कहा।