शिवपुरी,(ग्वालियर)। गौरवशाली सामाजिक संस्था की अध्यक्ष अधिवक्ता शिल्पा डोगरा एवं सहसचिव वासुदेव मिश्रा के द्वारा संकल्प अनुसार कटोरा ताल चौराहा फुटपाथ पर भोजन देने पहुंचे तो वहां पर पेड़ की छांव के नीचे एक बच्ची एवं अपने पिता के साथ विगत दिनों से रह रही है। इनके अलावा भी प्रशासन एवं सेवा धारियों द्वारा भोजन दिया जा रहा है। स्वर्ग सदन के विकास गोस्वामी एवं शिल्पा डोगरा तथा वासुदेव मिश्रा के प्रयासों से उक्त बच्ची जिसका दुर्घटना में पैर एक्सीडेंट हो गया था प्रशासन से चर्चा कर तत्काल प्रशासन द्वारा मौके पर जाकर तत्काल बच्ची तथा उसके पिता को अटल रैन बसेरा में पहुंचाया दिया गया ताकि इलाज एवं खाने-पीने की व्यवस्था सुचारू रूप से हो सके। संकल्प अनुसार शिल्पा डोगरा एवं वासुदेव मिश्रा ने कटोरा ताल फुटपाथ पर रह रहे परिवारों, मानसिंह चौराहा रेलवे स्टेशन, तुलसी विहार कॉलोनी झुग्गी झोपड़ी परिवारों को भोजन सामग्री वितरित की। प्रशासन द्वारा बच्चे की उचित व्यवस्था किए जाने पर इन दोनों ने आभार व्यक्त किया एवं शासन प्रशासन के कार्य की सराहना की। दोपहर में भी इनके द्वारा शहर में विभिन्न स्थानों पर जरूरतमंदों को भोजन पैकेट वितरित किए।