ग्रामीण क्षेत्रों में हो रहा साफ सफाई वा सैनिटाइजेशन।

अमेठी

 

मुसाफिरखाना(अमेठी)।। विकास खण्ड के कई ग्रामसभाओं में शासन के निर्देशानुसार कोविड-19 महामारी पर प्रभावी नियंत्रण हेतु ग्रामीण क्षेत्रो में लगातार साफ-सफाई सैनिटाइजेशन व स्वच्छता का कार्य कराया जा रहा है । इसी क्रम वुधवार को एडीओ पंचायत राकेश द्विवेदी के नेतृत्व में कोविड के बचाव हेतु ग्राम सभा दादरा मे साफ सफाई का कार्य युद्व स्तर पर किया गया,जिसमे गांव की नालियो को साफ सफाई के बाद ब्लीचिंग फागिंग का कार्य सफाई कर्मियों द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि ग्राम सभाओं में नियमित साफ-सफाई के साथ साथ सफाई कर्मियों के माध्यम से लगातार सफाई अभियान चलाया जा रहा है ।ग्राम पंचायत के प्रमुख स्थानों पर फायर टैंकर व टँकी के सहयोग से नालियों में एंटी लारवा स्प्रे ब्लीचिंग पाउडर छिड़काव आदि सफाई सम्बंधित कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। इसके साथ जन सामान्य को भी कोविड-19 से बचाव हेतु क्या करें क्या न करें के संबंध में लोगो को जागरूक किया जा रहा है ।

साथ मे मौजूद प्रधान प्रतिनिधि संदीप सिंह सोनू ने ग्रामवासियो से अपील की कि सफाई का विशेष ध्यान दे अपनो के साथ साथ अपने परिवार को सुरक्षित रखे ताकि इस कोरोना महामारी को मिलकर इसे हराया जा सके।इस मौके पर ग्राम पंचायत अधिकारी डॉक्टर सत्य प्रकाश अजय यादव,रवि तिवारी उपस्थित रहे।

अमेठी से विजय कुमार सिंह की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *