मोतिहारी/सत्याग्रह से शिक्षाग्रह के शिक्षाग्रही श्री प्रतीक झा ने कहा कि कोरोना जैसी महामारी जो पूरी दुनिया को रुला रही है अगर हमें बचना है तो हमें अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए हमें हर उन योद्धाओं का सम्मान करना चाहिए जो अपनी जान की बाजी लगा पूरे समाज की सुरक्षा में लगे पड़े हैं | यह समय रोप-प्रत्यारोप का नही है बल्कि इस समय हमें समाजिक दूरी बना देश की सुरक्षा में योगदान करना चाहिए|
हमें इस बिमारी से बचने के लिए रोज दिन में कम से कम 5 बार हाथों को अच्छी तरह साबुन से धोना चाहिए, मुह पर मास्क का प्रयोग कर सिर्फ जरूरी काम के लिए हीं घर से बाहर निकलना चाहिए | किसी व्यक्ति को बाहर से आने की सुचना प्रशासन को देकर उसका जांच करवाने में सहायता करनी चाहिए |
“अगर आगे भी घरवालों के साथ रहना है तो अभी घर में रहना पड़ेगा!