चारा घोटाले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को जमानत मिल गई है। झारखंड हाईकोर्ट ने 50 हजार के मुचलके पर लालू को जमानत दी। कोर्ट ने लालू प्रसाद यादव को पासपोर्ट जमा करने को भी कहा है। लालू को देवघर कोषागार से अवैध निकासी के मामले में यह बेल मिली है।
बता दें कि चारा घोटाले के अलग-अलग मामलों में लालू यादव जेल की सजा काट रहे हैं। वह 23 दिसंबर 2017 से रांची जेल में हैं। फिलहाल खराब स्वास्थ की वजह से लालू रांची के RIMS अस्पताल में भर्ती हैं।