चौधरी लौटन राम निषाद  ने  पिछड़ों के  हक अधिकार की लड़ाई लड़ने के लिए ज्वाइन किया अखिल भारतीय सामाजिक न्याय मंच

लखनऊ

पुष्पेंद्र सिंह संवाददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स।


लखनऊ।हिंदी मीडिया सेंटर ,गोमतीनगर में  अखिल भारतीय सामाजिक न्याय मंच व अखिल भारतीय लोधी निषाद बिन्द कश्यप एकता महासभा  की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक  डॉ. डी आर वर्मा निषाद जी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।जिसमे आज समाजवादी पार्टी के पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ,उत्तरप्रदेश के पिछड़े व अति पिछड़े वर्ग के सर्वमान्य नेता वर्तमान भारत के अम्बेडकर संघर्षशील व्यक्तित्व,ईमानदारी की अद्वितीय पहिचान, चौधरी श्री लौटनराम  निषाद जी ने अपने प्रशंसकों व समर्थकों के साथ अखिल भारतीय सामाजिक न्याय मंच की सदस्यता ग्रहण की।चौ.लौटन राम निषाद ने कहा कि पिछड़े ,अतिपिछड़े,अकलियतों व दलितों की लड़ाई सामाजिक न्याय मंच के माध्यम से लड़ता रहूंगा,हमारे समाज व हमारे महापुरुषों की उपेक्षा हर सरकार व दल ने की है।अब हम अपने समाज को हक़ व अधिकार के लिए जागरूक कर सामाजिक न्याय मंच से जुड़ने का आव्हान करेंगे।सामाजिक न्याय मंच के माध्यम से किसानों,मजदूरों, महिलाओ के हक की लड़ाई लड़ेंगे,कोलेजियम व्यवस्था खत्म हो,ओबीसी की जातिगत जनगणना हो और हर स्तर पर ओबीसी व वंचित वर्गों को जन संख्या अनुपात में आरक्षण कोटा मिले।संबिधान में हमारे समाज को अनुसूचित जाति में दर्ज करने की व्यवस्था के लिए जंग जारी रहेगी।मैं देश व प्रदेश के पिछड़े, अतिपिछड़े, दलित,किसान,मजदूर व माता बहिनो से अपील करता हूं कि यही एक संगठन है,जो आपकी आवाज को सड़क से संसद व विधानसभा तक उठाएगा।इसलिये अपने सामाजिक न्याय मंच संगठन को दिल से स्वीकारें।आने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव में सामाजिक न्याय मंच के समर्थन की उत्तरप्रदेश में सरकार बने। आप अपने हक व अधिकार की लड़ाई लड़ने के लिए आगे आएं।आप सदियों से न्याय से वंचित रहे हैं, वो न्याय मिले।अब तक आपके वोट से राज कर रहे दलों व नेताओं ने सिर्फ ठगा है।अब अपने लिए,अपने बच्चों के भविष्य के लिए,अपने सम्पूर्ण विकास के लिए,अपने हक व अधिकार के लिए संगठित होना होगा।

कार्यक्रम में अखिल भारतीय लोधी निषाद बिन्द कश्यप एकता महासभा के राष्ट्रीय संयोजक डॉ. लेखराज सिंह ने कहा कि पहले चरण में उत्तरप्रदेश व दूसरे चरण में पूरे देश मे समाज जो जगाने के लिए चेतना यात्रा निकालेंगे।महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमलेंद्र सिंह लोधी,मंच की राष्ट्रीय अध्यक्ष निषाद अर्पणा लोधी,राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष भगवान सिंह यदुवंशी,रविप्रकाश यादव,मनोज पाल,विजय सिंह यादव सहित सैकड़ों पदाधिकारियों ने भाग लिया।मंच का सफल संचालन श्री सन्तोष साहनी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *