शिवपुरी – पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल द्वारा शिवपुरी जिले के प्रत्येक पुलिस अनुभाग के अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि सभी धर्मों के सदस्यों की शांति समिति की बैठक लें और बैठक में सभी सदस्यों को लोकडाउन के नियमों का सख्ती के साथ पालन कर आगामी त्यौहार रमजान और अक्षय तृतीय के त्यौहार में घर से ही पूजा-पाठ और नमाज अदा करने हेतु बतायें जिस पर से सभी अधिकारियों द्वारा शांति समिति की बैठक ली जा रहीं हैं ताकि जिले में कोरोना का संक्रमण न फैले और त्यौहार भी शांतिपूर्वक मनाये जा सके। थाना प्रभारी सुरवाया उनि. दिनेश नरवरिया, थाना प्रभारी सतनवाड़ा उनि. गब्बर सिंह गुर्जर द्वारा रमजान माह और अक्षय तृतीय के त्यौहार तथा परशुराम जयंती को लेकर क्रमशः थाना सुरवाया एवं सतनवाड़ा प्रांगण में सभीधर्मो के लोगों के वरिष्ठ नागरिकों के साथ शांति समिति की बैठक ली गई, बैठक में शांति समिति के सदस्यों की उपस्थिति में मुस्लिम समुदाय के लोगों को रमजान माह में सभी को लॉकडाउन का पालन करने तथा इस रमजान माह में नमाज व तरावीह भी घर से ही पढ़ने हेतु बताया, वहीं हिन्दु समुदाय के लोगों को अक्षय तृतीय का त्यौहार घर से मनाने हेतु बताया गया, साथ ही सभी को हिदायत दी गई कि सभी लोग सोसल डिस्टेंसिंग का पालन करें, सार्वजनिक स्थानों पर थूकें नहीं और मास्क लगाकर ही अति-आवश्यक होने पर घर से बाहर निकलें अन्यथा जुर्माना लगाया जावेगा, यदि किसी भी व्यक्ति के द्वारा लॉकडाउन का उल्लंघन किया जाता है तो उनके विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जावेगी।