संवाददाता सुनील कुमार दैनिक अयोध्या टाइम्स सिंहपुर अमेठी ।
विकास खण्ड सिंहपुर के चौनापुर निवासी महिला न्याय के लिए लगा रही पुलिस के चक्कर दबंग बना रहा सुलह का दबाव । विपक्षी महिला को बार बार धमकी भी दे रहा है । जिससे स्थनीय पुलिस भी आँख मिचौली का खेल खेल रही है । महिला लगा रही न्याय की गुहार । वहीं दबंग महिला व उसके परिवार को जान से मारने को धमकी दे रहा है । यह खबर इन्हौना चौकी के चौनापुर की है जो महीने भर पहले गांव के ही दबंगों के द्वारा महिला को मारा और पीटा । वही शिवरतनगंज पुलिस के द्वारा एससी,एसटी का मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है । वही क्षेत्राधिकारी जांच कर रही है । वही महिला ने पुलिस अधीक्षक को दिए प्रार्थनापत्र में आरोप लगाया कि विपक्षी लगातार धमकी दे रहा है और समझौता का दबाव बना रहा है जबकि स्थानीय पुलिस जांच करने में हिला-हवाली कर रही है । वही इस संबंध में तिलोई प्रभारी ने क्षेत्राधिकारी से दूरभाष से संपर्क करने कोशिश की गई तो बात नही हो सकी । महिला का कहना है कि थोड़ा गल्यारा का मामला है जिससे लड़ाई हो गयी। जब लड़ाई हो रही थी तो महिला के बाल खीचने लगे। जिसमे गयाप्रसाद, लोध और रामचन्द्र ने मिलकर रोड के किनारे खेत मे मारने लगे । तभी गांव के लोगो ने देखा तो महिला को छुड़ाने लगे । महिला का कहना है कि मुकदमा चल रहा है लेकिन कोई सुनवाई नही हो रही है । महिला को गली-गली में जान से मारने की धमकी मिल रही है । पति का कहना है कि मैं सूरत में था जब मुझे पता चला कि मेरी पत्नी को गांव के ही लोग मार रहे है तो मैं वापस लौट आया और मेरी पत्नी को जान से मारने की धमकी भी मिल रही है। दबंग का कहना है सुलह हो जाओ। बार-बार दबाव बनाया जा रहा है।