कानपुर: बिधनू इलाके में देर शाम विपरीत दिशा से जा रहे तेज रफ्तार बाइक सवार युवक ने सवारियों से भरी विक्रम में जबरदस्त टक्कर मार दी हादसे के बाद बाइक सवार युवक समेत 2 गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हैलेट रिफर कर दिया गया है .
जानकारी के अनुसार रमईपुर के तेजीपुरवा निवासी शिवम 22 वर्ष पुत्र धर्मराज बाइक लेकर विपरीत दिशा में कानपुर की तरफ जा रहा था तभी मगरासा ढाल के पास कानपुर की तरफ से आ रहे सवारियों से भरे विक्रम में शिवम तेज रफ्तार होने के चलते बाइक समेत विक्रम के बायीं तरफ जा घुसा जिसमें विक्रम में आगे की तरफ बैठे सिद्धन 38 वर्ष पुत्र कालीदीन गंभीर रूप से घायल हो गया .
उधर हादसे के बाद आनन फानन दोनों घायलों को बिधनू सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को हैलेट रिफर कर दिया गया है ।