बोकारो : नक्सलवादियों के खिलाफ अभियान चला रही झारखंड पुलिस को एक बार फिर बोकारो जिला में बड़ी सफलता मिली है. झुमरा पहाड़ पर सर्च ऑपरेशन चला रहे झारखंड पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के संयुक्त अभियान में सुरक्षा बल के जवानों ने शुक्रवार को झुमरा पहाड़ से हथियारों का जखीरा बरामद किया.
बोकारो के पुलिस कप्तान कार्तिक एस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया को बताया कि नक्सलियों ने ये हथियार जगेश्वरबिहार थाना क्षेत्र के अमन गांव में जमीन के नीचे छिपा रखे थे. नक्सलियों के सफाये के लिए चल रहे अभियान के दौरान इसका पता चला. जवानों ने जमीन खोदी, तो उन्हें एक पेटी मिली. इस पेटी में चार पिस्तौल, दो डेटोनेटर, 99 पीस गोली, साहित्य और अन्य सामान रखे थे. हथियारों की बरामदगी के बाद पुलिस और सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन को और तेज कर दिया है.