कानपुर नगर, नर्वल स्थित मुरली मनोहर मिन्दिर ठाकुरद्वारा से शातिर चोरो ने राधाकष्ण की प्रचानी मूर्ति चोरी कर ली। चोरी की सूचना से आसपास के इकालो में हडकंप मच गया और सैकडो लोग मंदिर परिसर में एकत्र हो गये।
बताया जाता है कि मुरली मनोहर मन्दिर ठाकुर द्वारा नर्वल में है और यहां राधाकृष्ण की प्राचीन मूर्ति लोगो की आस्था का केंद्र है। शातिर चोरो ने राधाकृष्ण की मूर्ति चुरा ली जिससे लोगों में भीषण आक्रोश है। मंदिर के पुजारी द्वारा बताया गया कि सुबह लगभग आठ बजे चार लडके मन्दिर में आये थे और पूजा-पाठ के बहाने से कुछ देर वहीं रूके रहे। बताया मौका पाकर लडकों ने मूर्ति पार कर दी। मूर्ति काफी पुरानी बतायी जा रही है तथा मूर्ति की ऊचांई लगभग डेढ फुट बतायी गयी, जिनकी कीमत लाखो में होगी। वहीं घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी।