कानपुर नगर, थाना नौबस्ता क्षेत्र के खाडेपुर इलाके में एक मानसिक रूपसे परेशान युवक ने स्वयं को फांसी लगा ली। फांसी के फंदे पर झूलते युवक को देखकर परिजनों ने उसे किसी प्रकार फंदे से उतारा और आनन-फाान में अस्पताल ले गये, जहां डाक्टरो ने उसकी हालत नाजुक बताई।
जानकारी के अनुसार थानाक्षेत्र नौबस्ता के खाडेपुर कालोनी में रहने वाले विजय ने फांसी लगाने का प्रयास किया और स्वयं को फांसी के फंदे पर लटका लिया। परिजनों ने किसी प्रकार उसे फंदे से उतारा और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। परिजनों ने बताया कि विजय मौंरग मंडी में मौरंग सप्लाई का काम करता है और वह मानसिक रूप से परेशान रहता है। बताया कि शुक्रवार की देर रात जब विजय घर लौटा तो वह काफी नशे की हालत मेेें था। परिजनो ने उसे नशे की हालत में कमरे में लेजाकर छोड दिया लेकिन कुछ ही देर बाद विजय ने पंखे से लटकर फांसी लगा ली। यह देख परिजनो की हडकंप मच गया और परिवार के लोगों ने उसे फंदे से उतारा तथा उसे हैलट अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
3