महुआ ( वैशाली ) प्रखन्ड के रुसुलपुर मोवारक पंचायत के हरपुर गंगाराम और चकदादन गांव में युवा समाजसेवी सह राजद नेता विवेक प्रकाश यादव द्वारा लोगों को राहत सामग्री का वितरण करते हुए कोरोना वायरस को लेकर पूरे भारत में संपूर्ण लॉक डाउन के दौरान उत्पन्न परिस्थितियों से जूझ रहे रुसूलपुर मोवारक पंचायत के जरूरतमंद परिवार लोगों के बीच आटा, चावल, दाल, सरसों तेल, साबुन , मास्क आदि चीजों का वितरण किया गया।राजद नेता ने स्थानीय ग्रामीणों को कोरोना संक्रमण के बचाव हेतु लोगों को अपने घरों में रहने की अपील करते हुए सोशल डिस्टेंस का पालन करने को कहा साथ ही साथ अनावश्यक लोग घर से ना निकले एक जगह इकट्ठा होकर पहले की तरह बैठक ना करें ।
वहीं , राहत सामग्री वितरण करने के साथ साथ टीम के सदस्य सेवा निम्रित शिक्षक राम विलास राय, प्रमोद कुमार , मनोज सोनी , सरोज कुमार , विपीन कुमार , लक्ष्मन राम ने ग्रामीणों से आपस में सामाजिक दूरी बनाने , साबुन और सेनेटाइजट से हाथों को साफ रखने , नियमित मास्क का प्रयोग करने , खांसते या छींकते समय नाक को साफ कपड़े से ढकने एवं सरकार द्वारा निर्धारित लॉकडाउन के नियमों का पालन करने की अपील किया।