दैनिक अयोध्या टाइम्स
अयोध्या।
जिले के रुदौली तहसील क्षेत्र के राष्ट्रीय मार्ग पर मवई चौराहा के पास पंजाब से पटना जाते समय रेलवे के इंजीनियर का इनोवा वाहन शारदा सहायक नहर में गिर गया।जिसमें तीन लोग सवार थे।
दो ड्राइवरों की तो किसी तरह जान बच गई। लेकिन इनोवा सहित इंजीनियर लापता हो गए थे।हालांकि स्थानीय प्रशासन व ग्रामीणों के सहयोग से मौके पर गोता खोरों द्वारा वाहन व इंजीनियर का पता लगा लिया गया है। नहर से इंजीनियर के शव को बाहर निकाला गया है। ड्राइवर के अनुसार गाड़ी नहर में गिरने के लगभग 50 मीटर दूर जाकर डूबने लगी दोनों निकलने में कामयाब हो गए। लेकिन इंजीनियर साहब नहीं निकल पाए और वाहन डूबकर लापता हो गया। मौके पर एसडीएम सीओ सहित अन्य अधिकारी पहुंच कर बचाव कार्य करवाने लगे।
ग्राम प्रधान का कसारी तौकीर अहमद उर्फ कल्लन ने बताया कि तहसील रुदौली के पास मवई में आज रात लगभग 3 बजे एक innova गाड़ी जो कि पंजाब से पटना के लिए जा रही थी।कार अनियंत्रित होकर शारदा सहायक नहर में कूद गई, जिसमें 2 लोग सकुशल बच गए व एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई थी।जिसका शव नहर से निकाला गया है।मृतक इंजीनियर रेलवे विभाग के सहायक मंडल अभियंता बताये जा रहे हैं।