संवाददाता:हरिओम द्विवेदी;कानपुर:-शहर के वरिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ एएस प्रसाद को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड सम्मान समारोह हुआ आयोजित जिसमेें पूर्व सीएमओ डॉ वीसी रस्तोगी और जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज की वरिष्ठ चिकित्सक डॉ किरण पांडे को उत्कृष्ट सेवा सम्मान भी दिया गया। हेल्थ साइंसेज विभाग में युवा समागम कार्यक्रम जिसमें समस्त विभागीय पाठ्यक्रम में सर्वोत्तम अंक प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को प्रतीभा सम्मान दिया गया। छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय सीएसजेएमयू में नए वर्ष के प्रथम माह के प्रथम दिन पर युवा समागम कार्यक्रम का आयोजन मुख्य अतिथि प्रदेश की उच्च शिक्षा राज्य मंत्री नीलिमा कटियार विश्वविद्यालय कुलपति प्रोफेसर नीलिमा गुप्ता सीएमओ डॉ अनिल मिश्रा आईएमए अध्यक्ष डॉ नीलम मिश्रा विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ अनिल कुमार यादव विभाग के कोऑर्डिनेटर डॉ प्रवीण कटियार ने किया कार्यक्रम में चिकित्सकों की उपलब्धि बताने के साथ विभिन्न पाठ्यक्रमों में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले सालिहा रफत, श्रुति चावला संस्कार व अनुषा यादव को भी सम्मानित किया गया इसमें पहले छात्रों अब्दुल शाकिर सत्यम जयसवाल योगेंद्र यादव अंजली त्रिपाठी अंकिता सिंह ने गीत पेश कर अन्य छात्र छात्राओं के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुति से कार्यक्रम में आए समस्त अतिथियों का मन मोह लिया। सर्वोच्च अंक लाने वाली बीएससी ह्यूमन न्यूट्रीशन की छात्रा किरण वर्मा को सम्मान भेंट किया गया।
जिसका सभी छात्र-छात्राओं एवं कार्यक्रम में आए अतिथियों ने ताली बजाकर खुशी जाहिर की। प्रोफेसर आरसी कटियार, डॉक्टर दिनेश सिंह डॉक्टर बृजेश कटिहार डॉ विवेक सचान डॉक्टर संदीप सिंह डॉक्टर अजय गुप्ता आदि उपस्थित रहे।