वैशाली(ब्युरो चीफ अखिलेश कुमार) दैनिक अयोध्या टाइम्स। वैशाली के पूर्व सांसद और एलजेपी के संस्थापक व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का निधन से वैशाली जिले में शोक की लहर दौड़ गया है वही रामविलास पासवान के पुत्र और लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने टुईट कर कहा कि “पापा अब आप इस दुनिया मे नही है लेकिन हमें पता है आप जहाँ भी रहेंगे मेरे साथ रहेंगे”इस शब्दों से चिराग पासवान ने दुःख प्रकट किये मालूम हो कि महादलितों के महानायक रामविलास पासवान के निधन पर सियासी गलियारों में शोक की लहर दौड़ गई है हाजीपुर संसदीय क्षेत्र को रामविलास पासवान जी माँ के दर्जा देते थे।वे एक महान समाजिक के साथ साथ सभी दलों के नेताओं के दिलों पर राज्य करते थे रामविलास पासवान जहाँ भी रहे मंत्री के रूप में अपना जीवन समर्पित कर दिए। उनके एक वाणी को सदैवलोग याद रखेंगे वे कहे कि “मैं उस घर मे दिए जलाने चला हूँ जिस घर मे सादिया अंधेरे है” वे छः प्रधानमंत्री के साथ काम कर चुके है वे एक सामाजिक कार्यकर्ता से सफर तय करते हुए एक विधायक से लेकर संसद तक बने वे कई बार मंत्री भी बने और अपना कार्यकाल भी बखूबी निभाये । वैशाली जिले के सभी पार्टी के कार्यकताओ ने केंद्रीय के निधन पर शोक व्यक्त किये है।