शिवपुरी, 24 अप्रैल 2020/ कोरोना महामारी कोविड 19 से लड़ाई में एक और जहाँ स्वास्थ विभाग और पुलिस विभाग जी-जान से लगा हुआ है, वहीं जेल प्रशासन भी इस महामारी लड़ने में पीछे नहीं रह रहा, जेल में जेल अधीक्षक अतुल सिन्हा द्वारा जेल में अब एक आईसोलेशन बैरक बनाई गई है जिसमें आने वाले नए कैदियों को एहतियातन पुराने कैदियों से अलग रखा जाता है।
जेलर श्री सिन्हा ने बताया कि इस बैरक में कैदियों की स्वच्छता का पूरा ख्याल रखा जाता है तथा उन्हें कोरोना जैसी माहमारी से बचाव के उपाय के बारे में भी बताया जाता है। इस बैरक का निर्माण कैदियों के बीच परस्पर फिजिकल डिस्टेन्स बनी रहे इस बात को ध्यान में रखकर किया गया है। इस आइसोलेशन बैरक में एक बार में एक दर्जन कैदियों के लिए व्यवस्था की गई है।