शिव सेना हिन्दुस्तान पार्टी कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल डीजल व गैस की बढ़ती कीमतों को लेकर उपजिलाधिकारी तिलोई को सौंपा ज्ञापन।
संवाददाता सुनील कुमार दैनिक अयोध्या टाइम्स तिलोई अमेठी।
तिलोई तहसील मुख्यालय पर शिव सेना हिन्दुस्तान पार्टी के जिलाध्यक्ष मेराज अहमद की अगुवाई मे आज सैकड़ों कार्यकताओं ने उपजिलाधिकारी योगेन्द्र सिंह को मुख्यमंत्री के नाम पांच सुत्रीय ज्ञापन सौपा इस ज्ञापन मे बढते हुये पेट्रोल तथा डीजल के दामो मे बेतहाशा बृद्वि व प्रदेश में बड़ते अपराध व पत्रकार बंधुओं पर हो रहे अत्याचार किसान विरोधी काले कानून जैसी तमाम समस्याओं को लेकर नारेबाजी करते हुए ज्ञापन सौंपा इस सम्बन्ध मे उपजिलाधिकारी योगेन्द्र सिंह ने बताया कि प्राप्त ज्ञापन मुख्यमंत्री महोदय को भेजा जायेगा।बेतहाशा पेट्रोल डीजल के मूल्य में वृद्धि के बाद शिव सेना हिन्दुस्तान पार्टी के जिलाध्यक्ष मेराज अहमद और शिव सेना कार्यकर्ताओं के साथ पेट्रोल डीजल के बढ़ते दाम को लेकर मुख्यमंत्री के नाम प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि केन्द्र सरकार में आसीन भारतीय जनता पार्टी सरकार पूरी तरह से निरंकुश, गरीब जन विरोधी साबित हो रही है। लगातार पेट्रोलियम पदार्थों की बेतहाशा मूल्य वृद्धि से आम जन जीवन प्रभावित हो रहा है, पेट्रोलियम पदार्थों की मूल्य वृद्धि से घरेलू आवश्यकताओं की वस्तुओं का मूल्य बढने से महंगाई कमर तोड रही है। हर कदम पर असफल जन विरोधी भाजपा सरकार को पेट्रोल डीजल के दाम कम करने की मांग की गई जिला उपाध्यक्ष इसराफील खान व मीडिया प्रभारी शैलेश निलू सहित अन्य शिव सेना हिन्दुस्तान पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ ज्ञापन सौंपा।