रवि भूषण मिश्रा की रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश अमेठी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सभा राजापुर गुंगवाछ
हथकिला में मुख्य यजमान श्री राजकरण त्रिपाठी/पूर्व मंत्री खादी ग्रामोद्योग श्री गांधी आश्रम
/ एवं स्मृति शेष श्रीमती कमला देवी व यजमान राम चंद्र त्रिपाठी एवं श्रीमती लीलावती के यहां चल रहे कथा वाचक श्री राघवेंद्र आचार्य जी महाराज जी कृपा पात्र श्री रामभद्राचार्य जी महाराज अयोध्या द्वारा नौ दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के अवसर पर 28 नवंबर दिन शनिवार को हवन पूजन कर विशाल भंडारे का आयोजन कर महाप्रसाद वितरण कार्यक्रम में
स्वामी परमहंस आश्रम टीकरमाफी अमेठी से महात्माओं का जत्था एवं क्षेत्र के तमाम संभ्रांत प्रतिष्ठित जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति सराहनीय रही उक्त कार्यक्रम में प्रत्येक ब्राह्मणों का तिलक कर एवं जल पात्र व यथासंभव मुद्रा दक्षिणा दान स्वरूप दिया गया
उक्त कार्यक्रम में राजेंद्र प्रसाद त्रिपाठी अभिषेक कृष्ण चंद्र हरीश चंद्र रामचंद्र रमेश चंद्र प्रकाश चंद्र व विपिन चंद्र अमिताभ चंद्र व विराट त्रिपाठी एवं मैं समस्त ग्राम वासियों का अतुलनीय सराहनीय योगदान रहा।