हरदोई ।(अयोध्या टाइम्स)समाजवादी पार्टी के नेता मुकुल सिंह ने पत्र जारी कर कहा कि देश पिछले एक महीने से लॉकडाउन के चलते कोरोना वायरस के खिलाफ़ जंग लड़ रहा है जिसमें समस्त चिकित्सक,स्वास्थ्य कर्मी, पुलिसकर्मी, प्रशासन के अधिकारी सहित सभी कर्मचारी गण, मीडियाकर्मी गण लगातार अपने अपने कर्तव्यों का पूरी ईमानदारी, निष्ठा व मेहनत से पालन कर रहे हैं जिससे हमारा देश सुरक्षित है लड़ाई अभी और है जिसको लेकर हम सभी को अपने अपने घरों में रहना है तभी हम सुरक्षित रहेंगे और हमारा देश सुरक्षित रहेगा । हम सभी कोरोना वारियर्स के जज्बे को सलाम करते हैं और जनता से अपील करते हैं कि अभी कोरोना वारियर्स का सहयोग करें।आवश्यक न हो तो घर से ना निकले, तभी हम कोरोना वायरस के ख़िलाफ़ जंग जीत सकेंगे। सपा नेता मुकुल सिंह ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जी, देश के प्रधानमंत्री , प्रदेश के मुख्यमंत्री , हरदोई ज़िलाधिकारी, हरदोई पुलिस अधीक्षक , समस्त चिकित्सक, स्वास्थ्यकर्मी व समस्त मीडिया बंधुओं को पत्र में मेंशन किया हैं।