समाजवादी पुरोधा पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर जी13 वीं पुण्यतिथि पर आयोजित हुई श्रद्धांजलि सभा और संगोष्ठी

फैज़ाबाद / अयोध्या

 


फैजाबाद अयोध्या 8 जुलाई समाजवादी पुरोधा पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर जीने जिस दृढ़ता और संकल्प के साथ समाजवादी विचारधारा को सत्ता के शिखर तक पहुंचाया और समाजवादी समाज निर्माण के लिए आजीवन संघर्ष किया वह अद्वितीय और हम सब के लिए प्रेरणा का स्रोत है उक्त विचार समाजवादी जनता पार्टी उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने चंद्रशेखर जी की 13 वीं पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा और संगोष्ठी को संबोधित करते हुए व्यक्त किया उन्होंने कहा कि यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि आज समाजवादी शक्तियां बिखराव और भटकाव के दौर से गुजर रहे हैं जबकि आज वर्तमान परिस्थिति में समाजवादी विचारधारा और चिंतन तथा समतामूलक समाजवादी समाज निर्माण की पहले से अधिक आवश्यकता महसूस हो रही है उन्होंने कहा की समाजवादी शक्तियों को एकजुट होकर वर्तमान पूंजीवादी तानाशाही तथा सांप्रदायिक शक्तियों के खिलाफ संवैधानिक बुनियादी लोकतांत्रिक जन अधिकारों के लिए संघर्ष करने की आवश्यकता है यही पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर जी के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी संगोष्ठी में वरिष्ठ पत्रकार के पी सिंह ने चंद्रशेखर जी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उनसे प्रेरणा लेने की बात कही प्रदेश सचिव मारुति कुमार सिंह ने चंद्रशेखर जी को भारतीय राजनीति का अजातशत्रु बताते हुए कहा कि उन्होंने अपने व्यक्तित्व और कृतित्व से भारतीय राजनीति को दशकों तक प्रभावित किया तथा लोकतंत्र और समाजवाद के लिए सदैव संघर्षरत रहे वक्ताओं ने चंद्रशेखर जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया और उनके विराट व्यक्तित्व की चर्चा की इस अवसर पर जिला अध्यक्ष शिव प्रकाश यादव एडवोकेट बृजमोहन सिंह जहीर हसन जितेंद्र गौड़ अब्बास भाई तथा ब्रिज राजकुमार अग्रवाल सौरभ अग्रवाल पुष्कर नाथ ने भी भाग लिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *