संवाददाता सुनिल कुमार दैनिक अयोध्या टाइम्स सिंहपुर अमेठी।
सीडीओ डॉ.अंकुर लाठर ने निरीक्षण किया। प्रशासनिक खर्च का रजिस्टर प्रस्तुत न करने पर सीडीओ ने जताई नाराजगी ।
ब्लाक सिंहपुर प्रांगण में महिला शौचालय न होने पर बीडीओ को लगाई फटकार। माडल आवास अपूर्ण होने पर कार्यवाही का दिया निर्देश । ब्लाक में जगह जगह लगे कूड़े के ढेर देखकर नाखुश दिखी और ये भी बीडीओ से कहा कि ये कोई गाड़ी पार्क करने की जगह है। बीडीओ जवाब नही दे पाई। वही तुरंत कार को हटाने के निर्देश दिए।