*महोबा 19 अप्रैल 2020* कोरोना महामारी के दौरान जरूरत मंदों को राहत प्रदान करने के लिए सरकार द्वारा सभी राशन कार्ड धारकों को निःशुल्क 5 किग्रा चावल देने का प्रावधान किया गया था।जिसके क्रम में अब तक 181255 राशन कार्डों के सापेक्ष 121933 कार्डों पर वितरण कार्य किया जा चुका है।इस प्रकार इस योजना से 677360 यूनिट के सापेक्ष 479964 यूनिट लाभान्वित हो चुके हैं।
जिलाधिकारी ने जनपदवासियों को अवगत कराते हुए कहा कि 1 मई से प्रत्येक कार्ड पर 1 मई से 1 किग्रा निःशुल्क दाल का वितरण किया जाएगा।उन्होंने कहा कि जनता को उसका पूरा हक़ दिलवाने के लिए बाट-माप एवं पूर्ति विभाग द्वारा लगतार प्रवर्तन कार्य किये जा रहे हैं,अब तक घटतौली रोकने हेतु 2 उचित मूल्य की दुकानें निलंबित की जा चुकी हैं तथा कालाबाजारी एवं जमाखोरी रोकने के लिए विक्रेताओं पर 23000 रुपये का जुर्माना डाला गया है।उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि कोरोना समस्या के दौरान कोई भी कोटेदार एवं अन्य किराना व सब्जी विक्रेताओं द्वारा यदि घटतौली एवं कालाबाज़ारी व जमाखोरी की जाए तो तुरंत उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाही की जाए।