कानपुर नगर, कानपुर महानगर कांग्रेस कमेटी की तिलक हाम में अध्यक्ष हर प्रकाश अग्निहोत्री की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई बैठक में 26 जनवरी को तिलक हाल से निकलने वाले कांग्रेस के परंपरागत जुलूस की तैयारी को अंतिम रूप दिया गया। इस बार गणतंत्र दिवस के जुलूस को जहां और अधिक विशाल और भव्य बनाने की बात की गयी वहीं आगामी चुनाव को देखते हुए सप्ताह के अंतराल में वार्डवार सभी बूथो की समीक्षा व आंकलन कर बेहतर बूथ प्रबंधन पर जोर दिया गया।
तिलक हाल में कार्यकर्ताओं के जोश और रानेबाजी के बीच अध्यक्ष हर प्रकाश अग्निहोत्री ने कहा कि हम आपके जोश का स्वागत करते है और जो हर्ष व उल्लास दिखाई दे रहा है वह इस लिए कि पार्टी हाई कमान और खास तौर पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आप की सबकी मांग पर सपा, बसपा से चुनावी गठबंधन न करने का बडा फैसला लिया है। उन्होने कहा यह जोश इस बात का सुबूत है कि राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी यूपी में 80 सीटेें जीतकर 1984 का इतिहास दोहरायेगी। कहा लखनऊ में प्रभारी महासचिव गुलाम नबी आजाद और प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर ने बुला कर फरवरी के प्रथम सप्ताह में राहुल गांधी की लखनऊ में रैली आयोजित होगी तथा महानगर के लिए 10 लाख का लक्ष्य रखा गया है जो हर हालत में पूरा करना है। बताया 26 जनवरी के बाद महानगर में एक विशाल बाइक रैली निकाल कर हमें आम जनमानस तक यह संदेश पहुंचापना है कि चैकीदार ही चोर है। बैठक का संचालन शंकर दत्त मिश्र ने किया तथा इस अवसर पर भूधर नारायण मिश्र, हाफिज मो0 उमर, अब्दु मन्ना, अशोक धानविक, निजामुददीन खां, आलेक मिश्र, कमलय जायसवाल, कमल शुक्ला बेबी, पवन गुप्ता, प्रमोद जायसवाल, शबनम आदि, संजय , विमल तिवारी, ममतातिवारी, मुन्ना खां, राम नारायण जैस आदि मौजूद रहे।