तमिलनाडु से विशाल घंंटे को रामलाल मंदिर को भेंट स्वरूप दिया गया, जिसकी ध्वनि से संपूर्ण अयोध्या होगी गुंजन मान।
संवाददाता:हरिओम द्विवेदी-राम मंदिर भूमिपूजन के बाद जब से मंदिर काा निर्माण प्रारंभ हुआ,तब से रामभक्त श्रद्घानुसार रामलला को किसी ना किसी रूप में भेंट चढ़ा रहे हैं। अब तक मंदिर निर्माण के लिए बाल चढ़कर रुपये का चढ़ावा आ चुका है। जिसकाा उदाहरण तमिलनाडु का सुंदर उपहार बुधवार को तमिलनाडु के रामेश्वरम् से 4500 किलोमीटर की यात्रा कर लाया गया एक विशाल घंंटा जिसका 613 किलो का है घंटा रामलला को भेंट किया गया है। इस घंटे की खास बात है कि इसकी ध्वनि कई किलोमीटर तक सुनाई देती है। इसे लीगल राइट काउंसिल ने भेंट किया है।
दरअसल, 17 सितंबर को रामेश्वरम् से निकली राम रथयात्रा 21 दिन में 10 राज्यों से होकर बुधवार को अयोध्या पहुंच गई। यात्रा में कुल 18 लोग शामिल थे। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र में पूजन के बाद तमिलनाडु की महिला राजलक्ष्मी मांडा ने राम मंदिर ट्रस्ट को घंटा भेंट किया। इस मौके पर सांसद, नगर विधायक, महापौर, श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।
दरअसल, लंबे समय तक प्रतीक्षा करने के बाद अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण शुरू हो चुका है। पांच अगस्त को प्रधानमंत्री मोदी द्वारा भूमिपूजन करने के बाद रामलला के दर्शन के लिए देश भर से लोग आ रहे हैं और रामलला के लिए भेंट ला रहे हैं।
अयोध्या में भूमि पूजन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। भूमिपूजन के लिए अलग-अलग तीर्थों की मिट्टी लाई गई थी।