जैतपुर । भारतीय टीम के साथ विभिन्न सामाजिक संगठनों ने अपना साथ देते हुए आंदोलन के साथ संकल्प लिया है हमारी मांगे पूरी करो बांह जिला अटल धाम के नाम बनाये जाने की मांग को लेकर यह आंदोलन जारी रहेगा आंदोलन के समर्थन में
अब धीरे धीरे लाखों युवाओं ने अपना समर्थन देकर भारतीय टीम को मजबूत बनाने का काम किया है यह क्षेत्र यमुना, चंबल, उटंगन नदियों से जुड़ा हुआ है बाह क्षेत्र की सीमाऐं भिण्ड, मुरैना, धौलपुर, इटावा, फिरोजाबाद से जुडती है। विकास की दौड में यह क्षेत्र सब से पिछडा इलाका है विकास के लिए बाह को जिला बनाने की 40 साल पहले से मांग की जा रही है यह मांग अधूरी पडी थी जिसको लेकर भारतीय टीम ने पुन्य मांग करते हुए शुक्रवार के दिन बाह, बटेश्वर, जरार, भदरौली, पिनाहट, स्याहीपुरा, जैतपुर, चित्राहाट नंदगवां सहित सभी बाजार सम्पूर्ण रूप से बंद रहें थे जिससे साफ दिखाई देने लगा है कि
बांह क्षेत्र की जनता चाहती है कि बांह जिला अटल धाम बनना चाहिएं हमारे बटेश्वर धाम
में जन्म लेने वाले देश के पुर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी के जन्म भूमि का नाम संधियों के लिए हमारे बांह जिला अटल धाम के नाम से जुड़वाने के लिए 40 साल पुरानी मांग को ताजा किया गया है यह मांग वर्तमान सरकार से की जा रही है हमारी सरकार सम्पूर्ण रूप से देश में है बांह क्षेत्र की मिट्टी में जन्म लेने वाले हमारे अपने अटल बिहारी वाजपेई जी ने देश की कुर्सी पर बैठ कर देश के नाम अपना जीवन समर्पण कर देने बाले देश पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी को भारत रत्न से भी सम्मानित हुए थे जिनकी जन्म भूमि वटेश्वर में है जिन का बचपन में पालन पोषण बटेश्वर में हुआ था वह भूमि खंडर पड़ी हुई है जिस पर बरत मान सरकार का ज़रा भी ध्यान नहीं है शुक्रवार बार के दिनअटल बिहारी वाजपेई जी की जयंती पर सरकार की तरफ़ से जन्म भूमि वटेश्वर के लिए कोई घोषणा नहीं की गई है बांह क्षेत्र के लोगों ने बाजपेई जी की जैंती पर याद करते हुए पुष्प माला अर्पित करते हुए संकल्प लिया और कहा कि हम बांह जिला अटल धाम आंदोलन जारी रखेंगे गांव गांव से समर्थन में जुड़ते नजर आ रहे हैं लोग नांव का खिबईया घनश्याम भइया तुम संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ है