लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार ने एक और बड़ा कदम उठाया है। सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा देते हुए पसंदीदा जगह पर ट्रांसफर लेने की सिफारिशों को स्वीकार कर लिया है। मोदी सरकार के इस फैसले से 2.5 लाख से ज्यादा सरकारी कर्मचारियों को फायदा मिलेगा। सरकार ने ग्रामीण डाक सेवकों की सभी श्रेणियों के लिए लिमिटेड ट्रांसफर सुविधा की सभी सिफारिशों को स्वीकार कर लिया है।
आपको बता दें ग्रामीण डाक सेवक सिर्फ एक बार ही ट्रांसफर ले सकते हैं। जबकि महिला डाक सेवक दो बार ट्रांसफर ले सकती हैं। सरकार के फैसले से कर्मचारी अपनी मर्जी के मुताबिक अपने घर, गांव या अपनी पसंदीदा जगह पर ट्रांसफर ले सकते हैं। मनचाही जगह पर ट्रांसफर हासिल करने के लिए कर्मचारियों के सामने कुछ शर्तें भी होंगी। इसके लिए कर्मचारियों को 3 साल की सेवा पूरी करनी जरूरी होगी। कर्मचारियों का ट्रांसफर तभी किया जाएगा जब उसके अनुरोध की पुष्टि हो जाएगी।
इसके साथ ही कर्मचारियों को सभी औपचारिकताओं को पूरा करना भी जरूरी होगा। वहीं जिन कर्मचारियों पर कोई पुलिस केस या अनुशासनात्मक कार्रवाई हुई होगी वो इसका लाभ नहीं उठा पाएंगे।