कुख्यात गैंग (डी-27) के सदस्यों से पुलिस की मुठभेड-पांच गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश फिरोजाबाद

कुख्यात अशोक दीक्षित गैंग (डी-27) के आठ सदस्यों से पुलिस की मुठभेड-पांच गिरफ्तार,भारी मात्रा में अवैध असलाह व कारतूस बरामद एसओजी व थाना शिकोहाबाद पुलिस की संयुक्त टीम से मिली सफलता। प्रेसवार्ता के दौरान एसएसपी ने दी जानकारी मैनपुरी के सर्राफा व्यवसायी गुप्ता ज्वैलर्स की दुकान में डकैती को देने जा रहे थे अंजाम पुलिस ने पहले ही डकैतों को कर लिया गिरफ्तार।

गैंग डी 27 के सरगना को फिरोजाबाद पुलिस ने किया गिरफ्तार प्रेस वार्ता करते एसएसपी अजय कुमार

कुख्यात गैंग डी-27 के सदस्य डकैती को अंजाम देने से पहले फिरोजाबाद पुलिस की गिरफ्त में बड़े ज्वेलर्स की दुकान को लूटने से पहले गिरफ्तार फिरोजाबाद पुलिस ने प्रेस वार्ता में बताया।

संवाददाता:हरिओम द्विवेदी फिरोजाबाद- पुलिस लाइन सभागार में एसएसपी अजय कुमार ने वार्ता के दौरान जानकारी देते हुये मीडिया को बताया कि एसओजी व थाना शिकोहाबाद पुलिस द्वारा डकैती की योजना बनाते हुये कुख्यात अशोक दीक्षित गैंग (डी-27) के आठ सदस्यों से पुलिस की मुठभेड़ हुई जिनमें पांच अभियुक्त गिरफ्तार किये गये। तीन मौके से फरार हो गये। गिरफतार अभियुक्तों से भारी मात्रा में अवैध असलाह व कारतूस भी बरामद किये गये।उन्होंने बताया कि उनके द्वारा चलाये जा रहे ऑपरेशन चक्रव्यू के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद के नेतृत्व में एसओजी व थाना शिकोहाबाद पुलिस को उस समय भारी सफलता हाथ लगी जब जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि कुछ बदमाश चार पहिया व दो पहिया वाहनों से भारी मात्रा में अवैध असलाहों के साथ नैनसुख जाने वाले रास्ते पर मैनपुरी के सुप्रसिद्ध सर्राफा व्यवसायी गुप्ता ज्वैलर्स के मालिक उमेश गुप्ता के यहां डकैती की योजना बना रहे हैं यदि जल्दी की जाये तो पकड़े जा सकते हैं। उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा उच्चाधिकारियों को अवगत कराकर तत्काल कार्यवाही करते हुये मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर पहुंचकर खड़े बदमाशों की घेराबंदी की तो वहां मौजूद बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग शुरू कर दी गयी। पुलिस टीम ने धैर्य साहस व कर्तव्यपरायणता का परिचय देते हुये जबाबी फायरिंग कर आवश्यक बल प्रयोग करते हुये पांच अभियुक्तों को मय वाहन व भारी मात्रा में अवैध असलाहों के साथ पकड़ लिया गया तथा तीन बदमाश अंधेरे का फायदा उठा कर भागने में सफल रहे।

मनीष यादव—डकैतों का सरगना फाइल फोटो IMG-hod

गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों में मनीष हापुड़िया पुत्र शंकर सिंह हापुड़िया निवासी हापुड़िया चौक, मौहल्ला खेड़ा थाना शिकोहाबाद, प्रवीन कुमार वर्मा पुत्र स्व. मिथलेश कुमार निवासी मकान नंबर 246, मौहल्ला काजी टोला थाना शिकोहाबाद, कुलदीप यादव पुत्र प्रमोद कुमार यादव निवासी कुर्रीकूपा थाना लाइनपार, दिलीप परिहार पुत्र अशोक सिंह निवासी शंकरपुरी थाना शिकोहाबाद, कल्ला उर्फ कल्लू पुत्र महेश निवासी आदर्श नगर थाना शिकोहाबाद बताये गये। वहीं फरार अभियुक्तों में अशोक पुत्र नेत्रपाल निवासी बमरौली अहीर थाना मलपुर जनपद आगरा, मोनू उर्फ आशीष पुत्र शंकर हापुड़िया निवासी हापुड़िया चौक, मौहल्ला खेड़ा थाना शिकोहाबाद, विनीत ठाकुर पता अज्ञात हैं। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक शिकोहाबाद सुनील कुमार सिंह व एसओजी प्रभारी फिरोजाबाद कुलदीप सिंह सहित उनकी टीम शामिल रही। वार्ता के दौरान एसपी ग्रामीण राजेश कुमार भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *