अब बच्चे डायबिटीज को करेंगे अपनी मुटठी में

कानपुर नगर

आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के लिए दिसम्बर से शुरू होगी ग्रो इंडिया क्लिनिक

कानपुर नगर, टाइप 1 डायबिटीज के उपचार में अब बच्चे ग्रो इंडिया एवं कानपुर बाल रोग अकादमी के सहयोग से डायबटीज को अपनी मुटठी में करेंगे। ग्रो सोसइटी के महासचिव एवं बाल हाॅर्मोन विशेषज्ञ डा0 अनुराग बाजपेयी ने विश्व डायबिटीज दिवस पर केडीएमए अल्र्ड स्कूल में अयोजित कार्यक्रम में यह जानकारी दी। कार्यक्रम में नगर के 30 स्कूलों के 100 शिक्षक एवं टाइप 1 डायबिटीज से ग्रसित 150 बच्चो एवं उनके अभिभावको ने भाग लिया। डा0 अनुराग ने बताया कि प्रतिवर्ष भारत में एक लाख बच्चों में डायबिटीज होता है जिसमें 50 हजार बच्चों में बीमारी का पता ही नही चलता जिसके कारण मृत्यु हो जाती है।
           
 मुख्य अतिथि अजय कपूर ने बताया कि टाइप 1 डायबिटीज के क्षेत्र में सामाजिक संस्थाओं को आगे बढने की जरूरत है। कहा कि वे इस दिशा में सब सहयोग प्रदान करे। डा0 मंजू मोहन मैथानी ने कहा बच्चों में अधिकरत में तो इसका पता बहुत देर से चलता है। किसी बच्चें का वजन अचानक कम हो रहा है, बार बार पेशाब हो रही हो या संक्रमण हो रहे है तो उसकी ब्लड शुगर नापनी चाहिये। डा0 रश्मि ने कहा उचित उपचार द्वारा इन बच्चों का सामन्य जीवन व्यतीत करना संभव है जिसके लिए बच्चों में जागरूकता बढाना अवश्यक है। डा0 अनुराग ने बताया टाईप 1 डायबिटीज के लिए स्कूल शिक्षिकों को लक्षण एवं लो शुगर के साथ बीमारी के समय डायबिटीज के उपचार के एिल प्रशिक्षित किया जायेगा। ग्रो सेासाइटी ने स्कूलों के लिए डायबिटीज के बच्चों के लिए दिशा निर्देश जारी किये है। अनुराग बाजपेयी ने कहा बच्चों में कई बार इन्सुलिन लगाने एवं शुगर के जांच की आवश्यकता होती है। महंगे उपचार के कारण कई बच्चों की असमय मृत्यु हो जाती है। टाइप 1 डायबिटीज को दिव्यांगता में जोडने से इन बच्चों के उपचार में मदद मिलेगी। उन्होने सभी लोगों को इस आॅन लाइन पेटिशन को साइन करने का आग्रह किया, इसके लिए आईएसपीऐइ के द्वारा एक राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम आयेाजित किया जा रहा है तथा ूूूण्बींदहमण्वतह वेबसाइट पर आॅनलाइन पेटिशन के द्वारा सरकार का ध्यान आकर्षित किया जा रहा है। बताया ग्रो इंडिया क्लिनिक आर्थिक रूप से निर्बल टाइप 1 से ग्रसित बच्चों को ममद प्रदान करेगी। अश्वनी कोहली ने बताया इस क्लीनिक के माध्यम से बच्चों को निःशुल्क उपचार, इन्सुलिन एवं गलूकोमीटर सुविधा प्रदान की जायेगी, यह क्लिनिक दिसंबर से आरम्भ होगी। कार्यक्रम में ड0 आरएन चैरसिया, अश्वनी कोहनी, ऋषी कोहली, ऋषि ग्रोहवर एवं उमेश नरूला उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *