आबकारी विभाग के निर्धारित किए गए समय के विपरीत चल रहा है देसी शराब ठेका
कानपुर नगर के पिपौरी क्षेत्र में स्थित देसी शराब ठेके में प्रातः 9:00 बजे से ब्लैक में आबकारी विभाग को ठेंगा दिखाते हुए बेच रहे अवैध रूप से देसी शराब जबकि आबकारी विभाग द्वारा शराब ठेकों का खुलने का समय 12:00 बजे से 10:00 बजे तक निर्धारित किया गया है आखिर देखना यह है की आबकारी विभाग हाथ पर हाथ रखे कब तक बैठा रहेगा | अनुज्ञापी-राम कुमारी गुप्ता