टांडा फायरिंग प्रकरण में आधा दर्जन गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश

सभी के पास से अवैध तमंचे व कारतूस बरामद
रामपुर। टांडा इलाके के गांव चक खरदिया में हुई घटना में दोनों पक्षों के तीन-तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके पास से 6 तमंचे 12 बोर, 6 जिन्दा कारतूस व 2 खोखा कारतूस 12 बोर बरामद किए हैं। सभी का चालान कर जेल भेज दिया गया है।
22/23 अप्रैल की रात्रि को थाना टाण्डा के ग्राम चक खरदिया में इस्तेकार पुत्र ढऊआ के झूले (बच्चों का झूला) का किसी व्यक्ति द्वारा गददा फाड़ दिया था। इसी बात को लेकर दो पक्ष आमने सामने आ गए थे। दोनों पक्षों में जमकर घमासान हुआ। फायरिंग भी हुई जिसमें दोनों पक्षों के 09 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये थे तथा अय्यूब नामक की मृत्यु हो गयी थी। इस मामले में मृतक अय्यूब पक्ष की तरफ से उसकी पत्नी नासरा द्वारा यूसुफ आदि 06 लोग नामजद व कुछ अज्ञात के खिलाफ जबकि दूसरे पक्ष की तरफ से छून्नु द्वारा इस्तेकार आदि 06 लोग व कुछ अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए एक पक्ष के इकरार पुत्र ढऊआ, मुस्तफा पुत्र यूनुस व शाकिर पुत्र छून्नु निवासी ग्राम चक खरदिया को गिरफ्तार कर लिया। उनके बताए गए स्थान से पुलिस ने 3 तमंचे व कारतूस भी बरामद किए। इसके अलावा दूसरे पक्ष की ओर से इस्तेकार पुत्र महबूब, इरफान पुत्र मकबूल व लालू उर्फ इरशाद पुत्र भूरा निवासी ग्राम चक खरदिया थाना टाण्डा को 3 तमंचों व कारतूसों समेत गिरफ्तार कर लिया। बाकी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
राज्य प्रभारी खान जमाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *