पुष्पेंद्र सिंह सवांददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स लखनऊ . पुराने लखनऊ में अपराध और अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिये ठाकुरगंज थाना प्रभारी ने कसी कमर।
जिसमे थाना प्रभारी राजकुमार ने अपने सभी चौकी प्रभारियों मय फोर्स के साथ पैदल गस्त किया। पूरे इलाके का जायजा भी लिया और संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ भी किया। यहां पैदल गस्त बालागंज , कोनेश्वर और घासमंडी पूरे क्षेत्र मे पैदल गस्त किया। और इसके साथ ही बालागंज चौराहे पर चेकिंग अभियान भी लगाया। थाना ठाकुरगंज क्षेत्र बालागंज चौकी के अंतर्गत चलाया गया सघन चेकिंग अभियान। बालागंज चौकी इंचार्ज राजेन्द्र सिंह ने बिना मास्क पहने घूम रहे लोगो के काटे चालान। इस अभियान में बालागंज चौकी इंचार्ज राजेन्द्र सिंह , आम्रपाली चौकी इंचार्ज वीरेश यादव, एस आई मनोज कुमार, निशार अहमद सभी पुलिसकर्मीयों ने सख्ती दिखाते हुए काटे चालान।चौकी इंचार्ज राजेन्द्र सिंह ने चलाया सघन चेकिंग अभियान इस अभियान में बिना मास्क , बिना हेलमेट , तीन सवारी बैठ कर चल रहे लोगो के काटे चालान।