नारी के खिलाफ गलत धारणाओं को झुठलाती है ‘इंशाअल्लाह’

सिनेमा

मुंंबई : फिल्ममेकर्स में अब एक नया जोश है। उन्हें समझ में आ गया है कि अगर फिल्म का कॉन्सेप्ट अच्छा हो, तो नारी को केंद्र में रखकर भी हिट फिल्म दी जा सकती है। पिछले कुछ सालों के दौरान कई वूमैन ओरिएंटेड फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर रंग जमाया है। इसी को देखते हुए निर्माताओं में हिम्मत बढ़ी है और वे नारी प्रधान सब्जेक्ट को लेकर आगे आए हैं जिनमें से एक है ए जे फिल्म एंटरटेनमेंट वर्ल्ड ऑल इंडिया की फिल्म इंशाल्लाह। निर्माता हेमंत यादव और निर्देशक नज़र मोहरसवी की इस फिल्म के कलाकार हैं राजपाल यादव, रज़ा मुराद, शाहिद तलवार, हीरा यादव, सुनील कुमार, अमर मिश्रा, कुलदीप शुक्ला, संतोष कुमार, आदित्य नाथ, आकांक्षा दीक्षित, शैफाली सिंह और प्रियंका यादव।
यह फिल्म समाज में यह मैसेज देती है कि औरत को लेकर गलत धारणा न बनाएं। आमतौर पर औरत को समाज में गलत दृष्टि से देखा जाता है। बिना किसी ठोस कारण के उनके व्यक्तित्व या चाल-चलन पर उंगली उठाई जाने लगती है। आदित्य फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनी इस फिल्म का निष्कर्ष यही है कि सुनी-सुनाई बातों के आधार पर नारी के खिलाफ सख्त फैसले लेना गलत है। फिल्म में आकांक्षा का लीड रोल है और हीरो के तौर पर शाहिद तलवार को पेश किया जा रहा है जिन्होंने फिल्म में निर्देशक का किरदार निभाया है। प्रियंका का नेगेटिव रोल है जो अपनी बहन आकांक्षा से जलती है और उसे फंसाने की कोशिशों में लगी रहती है। राजपाज यादव का किरदार ऐसा है जिमसें आपको कॉमेडी भी दिखेगी और ग्रे शेड भी। संगीत आसिफ इकबाल, अनिल हजारिया और मुशाहिद का है। फिल्म में कव्वाली भी है और भजन भी। होली का गीत भी रंग जमाएगा और रोमांटिक गीत भी देखने वालों में रूमानियत पैदा करेगा। खास बात यह है कि फिल्म के निर्माता हेमंत यादव ने भी फिल्म में अभिनय किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *