अमेठी
बाजार शुक्ल पुलिस द्वारा 30 लीटर अवैध शराब के साथ 3 अभियुक्त गिरफ्तार।
पुलिस अधीक्षक अमेठी के आदेशानुसार अवैध मदिरा के निष्कर्षण, बिक्री के रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के अनुपालन में क्षेत्राधिकारी मुसाफिरखाना मनोज कुमार तथा प्रभारी निरीक्षक बाजार शुकुल बाजार विश्व्नाथ यादव के निर्देशन में उपनिरीक्षक प्रेमचंद मुख्य आरक्षी राकेश सिंह हे0 का0 अनिल सिंह आरक्षी नीलेश सिंह महिला आरक्षी किरन पाल थाना बाजार शुकुल के द्वारा अवैध कच्ची शराब बिक्री कर रहे हंसराज पुत्र मेडी लाल निवासी छिताई का पुरवा मजरे रसूलपुर थाना कमरौली के कब्जे से 10 लीटर, 2. रामरूप पुत्र राम लखन निवासी राज खेता मजरे पलिया पश्चिम थाना कमरौली के कब्जे से 10 लीटर 3. सुरेश पुत्र बुधराम निवासी आदिलपुर थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी के कब्जे से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुई। अभियुक्त गण को मौके से समय 10:30 बजे रात्रि गिरफ्तार किया गया तथा मौके पर लगभग 1.5 कुंटल लहन नष्ट की गई। स्थानीय थाना पर मुकदमा अपराध संख्या 137/ 21 धारा 60 आबकारी अधिनियम बनाम हंसराज तथा मुकदमा अपराध संख्या 138 / 21 धारा 60 आबकारी अधिनियम बनाम राम रूप तथा मुकदमा अपराध संख्या 139 / 21 धारा 60 आबकारी अधिनियम बनाम सुरेश के विरुद्ध पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
अमेठी से विजय कुमार सिंह की रिपोर्ट