कानपुर अधिवक्ताओं ने शहीद भगत सिंह के जन्म दिवस पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उनके आदर्शों को याद किया। भाई उनकी शहादत और कुर्बानी को याद कर उनके आदर्शों पर चलने की बात कही।
संवाददाता:हरिओम द्विवेदी कानपुर:-अधिवक्ता कल्याण संघर्ष समिति ने शहीदे आजम भगत सिंह का जन्मोत्सव बार एसोसिएशन में मनाया गया । इसअवसर पर सर्वप्रथम कपिल दीप सचान महामंत्री बार एसोसिएशन एवं सरदार गुरमीत सिंह अध्यक्ष उपभोक्ता बार एसोसिएशन द्वारा भगत सिंह के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। सरदार गुरमीत सिंह ने कहा कि 23 वर्ष की कम उम्र में देश पर कुर्बान होने वाले सरदार भगत सिंह जैसी शहादत का विश्व में दूसरा कोई उदाहरण नहीं है अविनाश बाजपेई पूर्व महामंत्री बार एसोसिएशन ने कहा कि भगत सिंह के विचार आज भी प्रासंगिक हैं जिनपर चलकर हम दिन दूनी रात चौगुनी उन्नति कर सकते हैं संयोजक पं० रवीन्द्र शर्मा ने भगत सिंह के जीवन पर प्रकाश डालते हुए भारत सरकार से मांग की कि महान क्रांतिकारी विचारक चिंतक और अद्वितीय बलिदानी सरदार भगत सिंह को भारत रत्न से विभूषित कर हम 130 करोड़ देशवासियों को अनुग्रहीत करें।प्रमुख रूप से उपेंद्र पाल सिंह भदौरिया उपाध्यक्ष बार एसोसिएशन अश्वनी आनंद कोषाध्यक्ष बार एसोसिएशन राकेश तिवारी पूर्व महामंत्री लायर एसोसिएशन बी एल गुप्ता अध्यक्ष इनकम टैक्स बार एसोसिएशन सरदार मीतू सागरी अनूप शुक्ला,एस० के० सचान, सरदार विनीत पाल सिंह सरदार हरप्रीत सिंह विनय मिश्रा, मनोज द्विवेदी तौफीकुर रहमान,शिवम अरोड़ा,शिखर चंद्रा अंकुर गोयल अनिल चौधरी के के यादव आदि रहे।