पिता की शिकायत पर बाबा सेवानंद पाॅक्सो एक्ट में गिरफ्तार। अजमेर के कल्याणीपुरा का मामला।
कथा वाचक आसाराम को उम्रकैद का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि 26 अप्रैल को अजमेर के कल्याणीपुरा क्षेत्र के एक मंदिर में सात वर्षीय मासूम के साथ 70 वर्षीय मंदिर के पुजारी बाबा सेवानंद उर्फ बलवंत सिंह के द्वारा अश्लील हरकतें करने का मामला उजागर हो गया। पुलिस ने देररात को ही बाबा को पाॅक्सो एक्ट में गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता के पिता ने जो शिकायत दर्ज करवाई उसमें कहा गया कि 25 अप्रैल को दिन में वे अपनी सात वर्षीय बेटी को मंदिर में छोड़ कर गए थे और मंदिर के पुजारी बाबा सेवानंद से ध्यान रखने का आग्रह किया था। लेकिन जब वह लौटा तो देखा कि बाबा सेवानंद मासूम बच्ची के साथ संदिग्ध अवस्था में है। पिता का कहना रहा कि बाबा ने उसके भरोसे को तोड़ा है। हालांकि पूर्व में आपसी समझाइश से मामले को खत्म करने की कोशिश की गई, लेकिन जब पिता नहीं माना तो अलवर गेट पुलिस को मुकदमा दर्ज करना पड़ा। 70 वर्षीय बाबा सेवानंद ने सभी आरोपों से इंकार किया है। बाबा का कहना रहा कि सात वर्षीय बच्ची तो उसकी पोती के समान है। कल्याणीपुरा क्षेत्र के लोगों के अनुसार बाबा सेवानंद पिछले चालीस वर्षों से मंदिर में पूजा पाठ का काम कर रहा है। बाबा का असली नाम बलवंत सिंह है जो मध्यप्रदेश के जबलपुर का रहने वाला बताया जाता है। पुलिस अब पीड़िता का मेडिकल करवा कर जांच कर रही है।