थाना बेवर अंतर्गत गांजा सहित तस्कर गिरफ्तार, माल बेचने के पहले ही पुलिस की धर पकड़ा।
क़रीब ₹ 20 लाख क़ीमत का 2 क्विंटल 12 किलोग्राम गाँजा बरामद, 3 शातिर तस्कर गिरफ़्तार*। साथ ही, तस्करी में इस्तेमाल किया गया एक ट्रक और एक कार भी पुलिस ने किया बरामद।
संवाददाता:-हरिओम द्विवेदी मैनपुरी- एसटीएफ और बेवर पुलिस के संयुक्त प्रयास से एक बड़ी सफलता लगी हाथ। गांजा तस्करों के साथ गांजा एवं तस्कर में प्रयुक्त वाहन बरामद। गैंग का सरग़ना निवासी विश्वास मूलतः कूच विहार (प. बंगाल) का निवासी है,जो पिछले कई सालों से दिल्ली में गाँजा सप्लाई करता था। वही गैंग का सरग़ना तेलुगू, बेंगाली, अंग्रेज़ी समेत 9 भाषाओं की जानकारी रखता है।
-गाँजे की यह खेप पिसी हल्दी के कट्टों के बीच छिपा कर विशाखापतनम से दिल्ली ले जाई जा रही थी। कभी भी होली को सूचना मिलते ही पुलिस ने ट्रक से भरे हुए गांजा और वाहन के साथ तीन शातिर तस्करों को किया गिरफ्तार।टक्कर अपने साथ ट्रक ट्रक और चार पहिया वाह में कई कुंटल गांजा तस्करी के लिए उपयोग कर रहे थे सूचना मिलते ही मैनपुरी पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने सतर्कता के साथ गांजा तस्करों को गांजा के साथ किया गिगिरफ्तार।
-अनुमानित क़ीमत क़रीब ₹ 20,00,000 (₹ 20 लाख) आँकी गई है।