मौदहा हमीरपुर । रात के किसी पहर अज्ञात कारणों के चलते युवक ने घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह मामले की जानकारी होते ही घर मे कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के साथ पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया व मामले की पड़ताल शुरू कर दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रवि दीक्षित (32) पुत्र मुखिया दीक्षित निवासी मकराव 4 भाइयों में सबसे बड़ा था । बीते 7 वर्ष पहले उसकी शादी बांदा जिले की शशि(28) से हुई थी । जिससे उसकी 2 पुत्रियां है , जिनमे बड़ी पुत्री की उम्र 5 वर्ष व छोटी पुत्री की उम्र 2 वर्ष है। वह हरियाणा में परिवार सहित रहकर किसी कम्पनी में मज़दूरी करता था और बीते माह ही गाँव वापस आया था। पत्नी शशि ने बताया कि परिवार के सभी लोग घर की आंगन में सो रहे थे तभी अज्ञात कारणों के चलते रात के किसी पहर उसके पति ने कमरे में जाकर फांसी लगा ली। युवक की मौत से जहाँ पत्नी व मासूम बच्चियों सहित परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है वही पिता की मौत पर बिलखती मासूम बच्चियों को देख ग्रामीणों की भी आंखे नम हो गई।