कालपी पुलिस ने कानपुर नगर का पंजीकृत गिरोह 99 का गैग लीडर तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश

दैनिक अयोध्या टाइम्स ब्यूरो जालौन

पकडे़ गये आरोपी पर दर्ज है कानपुर में कई अभियोग
कालपी – कालपी कोतवाली पुलिस के हाथों एक बडी़ सफलता हाथ लगी है।कानपुर नगर का पंजीकृत गिरोह 99 का गैग लीडर एक तमंचा व एक कारतूस के साथ गिरफ्तार किया तथा पकडे़ गये आरोपी पर कानपुर में कई अभियोग पंजीकृत है। कालपी सर्किल के पुलिस उपाधीक्षक राजीव प्रताप सिंह ने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शिवगोपाल सिंह की मौजूदगी में प्रेस नोट में बताया कि पुलिस अधीक्षक डा०यशवीर सिंह द्वारा अपराधियों के विरुद्ध चलाये गये अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक डा०अवधेश कुमार सिंह के निर्देशन में कालपी कोतवाली पुलिस की ज्ञानभारती चौकी इंचार्ज रविशंकर मिश्रा ने 2 अगस्त की रात्रि कान्स्टेबल अजीत भदौरिया,आर्दश तिवारी,प्रवीण राज शर्मा, त्रिलोकी नाथ त्रिवेदी आदि ने अभियुक्त अशोक बसोर पुत्र दुलीचन्द उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम छौक को अवैध तंमचा 315 बोर मय 1 अदद जिंदा कारतूस के साथ कानपुर झांसी मार्ग से छौक जाने वाले रास्ते के पास से गिरफ्तार किया गया।पकडे़ गये अभियुक्त जनपद कानपुर नगर में पंजीकृत गिरोह 99 का गैगलीडर है।जिसके विरूद्ध कानपुर नगर के थाना चकेरी कानपुर में मु०अ०स०1266/14 धारा 394 व 411 व मु०अ०स०1100/15 धारा 394,307,411 भादवि के तहत अभियोग दर्ज है।इसके अलावा मु०अ०स०1269/15 धारा 3/25 ए एक्ट व मु०अ०स०296/16 धारा 3(1) गैगस्टर एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत है। कालपुरुष पुलिस ने उक्त आरोपी को धारा 3/25 के तहत जेल भेजा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *