अपनी मांगों को लेकर उत्तर प्रदेश वित्तविहीन विद्यालय प्रबंधक संघ अयोध्या ने जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन
अयोध्या- अपनी मांगों को लेकर उत्तर प्रदेश वित्तविहीन विद्यालय प्रबंधक संघ जिला इकाई अयोध्या के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से दिया।
संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि कोरोना के चलते हमारे विद्यालय लगभग 10 माह से बंद चल रहे हैं। हम लोग कम शुल्क लेकर कम आमदनी वाले अभिभावकों के बच्चों को बेहतर शिक्षा देने का काम करते हैं, जिसके चलते विद्यालय आर्थिक बचत की स्थिति में भी नहीं रहता है। हमारे अभिभावक ऑनलाइन पढ़ाई मैं अपने बच्चों को जोड़ भी नहीं पाते हैं। हमारी पूर्व की कोई बचत भी नहीं है। अतः हम अपने शिक्षकों, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को मानदेय नहीं दे पा रहे हैं। हमारे समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है।
ऐसे में, प्रबंधक परिवार आप से निम्न बिंदुओं पर उदारता पूर्वक विचार करते हुए इसके त्वरित समाधान का विश्वास करता है।
1- हमारे विद्यालयों के शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को केंद्र सरकार द्वारा जारी की गई कोरोना राहत राशि में से कुछ सहयोग राशि उपलब्ध कराई जाए ताकि इनके समक्ष उत्पन्न भुखमरी की स्थिति दूर हो सकें।
अथवा
हम विद्यालय प्रबंधकों को छात्र प्रतिपूर्ति उपलब्ध कराई जाए जिससे हम इन्हें वेतन दे सकें।
2- हममे से बहुत से प्रबंधकों ने विद्यालय वाहन ऋण पर ले रखा है। विद्यालय बंद चल रहे होने के कारण वाहन खड़े हैं तथा शुल्क नहीं मिल रहा है। अतः हम इनकी किस्त देने में असमर्थ है। इधर फाइनेंस कंपनियां इसे जमा करने हेतु हमारे ऊपर दबाव बना रही हैं। ऐसे में, करोना काल के चलते विद्यालय बंद होने के समय तक इस किस्त को आगे टाल दिया जाए।
3- करोना काल के चलते विद्यालय बंद चल रहे होने के कारण हम बिजली का उपयोग नहीं कर रहे हैं। अतः विद्यालय बंद के दौरान के बिजली का बिल पूरा पूरा माफ किया जाए।
4- हममें से कुछ विद्यालय संचालकों ने इसके संचालन के आधार पर अपनी विभिन्न प्रकार की आवश्यकता की पूर्ति हेतु बैंकों से ऋण ले रखा है। इस प्रकार के ऋणों की वसूली को भी विद्यालय खुलने तक टाल देना उचित रहेगा।
5- हम लोग कोरोना के चलते आजीविका की दृष्टि से सर्वाधिक पीड़ित लोग हैं तथा शासन प्रशासन द्वारा दी जा रही किसी भी प्रकार की कोरोना सहायता से अब तक वंचित है।हम से जुड़े कुछ प्रबंधक ,शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने आर्थिक तंगी के चलते भुखमरी की भयावहता को भापते हुए आत्महत्या तक कर ली है।आत्महत्या का यह सिलसिला आगे न बढ़े, यही रुक जाए ,इसलिए शासन स्तर से तत्काल हमारी मदद आवश्यक है।
संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि यदि हमारी मांगों को माना नहीं गया तो हमें आंदोलन के लिए विवश होना पड़ेगा ।
इस अवसर पर संगठन के जिला अध्यक्ष डॉ राकेश तिवारी महासचिव सुरेंद्र कुमार उपाध्याय कोषाध्यक्ष राजकुमार यादव जिला संगठन मंत्री जगन्नाथ दुबे जिला सलाहकार भूपेंद्र पांडे वरिष्ठ सदस्य वेदप्रकाश यादव व अवधेश वर्मा तारून ब्लॉक अध्यक्ष कर्मवीर वर्मा बीकापुर ब्लॉक अध्यक्ष एसपी वर्मा पूरा ब्लॉक अध्यक्ष विशाल पांडे प्रबंधक अवधेश वर्मा प्रबंधक अजय गुप्ता सहित जिले के तमाम विद्यालय प्रबंधक शामिल रहे।