कम कीमत में सेनेटाइजर मशीन बनाने वाले अभिषेक मिश्रा को हिन्दू जागरण मंच ने किया सम्मानित।
संवाददाता हरिओम द्विवेदी उन्नाव –आज कम कीमत में सेनेटाइजर मशीन गैलरी तैयार कर उन्नाव का गौरव बढ़ाने वाले उन्नाव के कब्बा खेडा निवासी जयकिशोर मिश्रा बड़े पुत्र अभिषेक मिश्रा को हिन्दू जागरण मंच के प्रांतीय मंत्री व प्रभारी विमल द्विवेदी ने घर पहुँच कर किया सम्मानित किया
श्री द्विवेदी ने बताया की बाँदा कृषि महाविद्यालय के छात्र अभिषेक मिश्रा द्वारा अपने घर पर कम कीमत पर सेनेटाइजर मशीन (गैलरी ) बनायी है अभिषेक ने बताया की लाक डाउन के दौरान वो उन्नाव अपने घर लौटा था इसी दौरान उन्होंने मात्र 1500 रूपये की लागत से ऑटो सेनेटाइजर मशीन (गैलरी ) बनाया है जो विदेशी व अन्य कंपनिया 20 हजार से 25 हजार रुपये में बेच रही है I
उन्होंने बताया की अभिषेक ने उन्नाव का गौरव बढाया है जिसके लिए हिन्दू जागरण मंच द्वारा उनको सम्मानित कर उत्साह वर्धन किया गया उनके साथ जिलाध्यक्ष अजय त्रिवेदी मौजूद रहे I