तमसा नदी को साफ सफाई कर निर्मल करने के गोसाईगंज विधानसभा के कद्दावर नेता प्रमोद सिंह के सपने पर कोरोना का कहर
अयोध्या :- तमसा नदी को निर्मल व स्वच्छ बनाने को अपना दल नेता व मनरेगा मजदूर मोर्चा के #प्रदेश संयोजक #प्रमोद सिंह द्वारा शुरू की गई बर्षो पुरानी तमसा साफ सफाई कराने की अभियान वाली मुहिम पर इस बार कोरोना के साये के चलते बिराम लग गया है। जिससे हर बर्ष पहली मई को तमसा को साफ सफाई करने को किया जाने वाला कार्यक्रम देश मे जारी कोरोना महामारी में कानूनी अड़चनों के चलते इस बार रोक दिया गया हैं। अपना दल नेता #प्रमोद सिंह का कहना है कि गोसाईगंज बिधान सभा मे प्रत्येक वर्ष तमसा नदी सहित अन्य धार्मिक और सामाजिक स्थल की सफाई बड़े पैमाने पर उनके द्वारा की जाती थी लेकिन इस वर्ष कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के चलते 1 मई को प्रस्तावित तमसा नदी के बहुप्रतीक्षित साफ सफाई अभियान वाले कार्यक्रम को रोक दिया गया है ।उन्होंने इस पुनीत कार्य मे सहयोग करने वाले अपने समर्थकों के प्रति आभार जताया हैं।