धर्म के बिना जीवन पशु समान होता है- मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अयोध्या डॉ सुनील कुमार सिंह
अयोध्या- चौरे बाजार बाबा ठडेश्वरी दास समाधि स्थल सागर तट चल रही श्री राम कथा (हनुमंत चरित्र )मे कथा के दूसरे दिवस पधारे पत्नी सहित डॉ सुनील कुमार सिंह एवं डॉ दीप्ति सिंह मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट फैजाबाद अयोध्या वरिष्ठ अधिवक्ता केके मिश्रा मिश्रा समाजसेवी राहुल तिवारी समाजसेवी भी गणेश पांडे शिवाकांत मनोज पांडे जी मानस तिवारी सहित कई गणमान्य मौजूद रहे।
मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने कहा कथा जीवन का आधार है धर्म के बिना जीवन पशु समान होता है, धर्म के कार्यों में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अयोध्या फैजाबाद डॉ सुनील कुमार सिंह की बड़ी रुचि रहती है,किसी भी धार्मिक आयोजन में भगवान की भक्ति में समय-समय पर जाते रहते हैं।