बार एसोसिएशन चुनाव की तिथि पर प्रत्याशियों को आपत्ति, एल्डर्स कमेटी ने मतदान तिथि को टाला।
संवाददाता हरिओम द्विवेदी- कानपुर बार एसोसिएशन के चुनाव की तिथि निरस्त किए जाने पर काउंसलिंग के 2 प्रतिनिधियों की नियुक्ति के बाद चुनाव कराया जाएगा। वरिष्ठ अधिवक्ताओं की समिति गठित करने का प्रस्ताव के बाद ही चुनाव प्रक्रिया पूरी हो पाएगी। एल्डर्स कमेटी ने चुनाव को लेकर उठ रहे सवालों के चलते उप्र बार काउंसिल को लिखे पत्र में दो प्रतिनिधियों की मौजूदगी में चुनाव कराने व वरिष्ठ अधिवक्ताओं की सहयोग कमेटी बनाने का प्रस्ताव भेजा है।
कमेटी ने 5 अक्टूबर को मतदान की तिथि तय की थी,जिस पर कई प्रत्याशियों ने अपनी आपत्ति दर्ज कराई जिसके बाद वरिष्ठ अधिवक्ताओं द्वारा निर्धारित 5 अक्टूबर को मतदान की तिथि को टाल दिया गया। मतदान की तिथि सहमति के साथ तय करने के बाद ही चुनाव तिथि घोषित किया जा सकता है।